इस वजह से वायरल रहा है रणबीर-दीपिका का 6 साल पहले का ये वीडियो
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को छह साल पूरे हो गए। ये फिल्म 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी। ऐसे में दीपिका पादुकोण (Ranbir Kapoor Deepika Padukone) ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के साथ डांस करते हुए, एक वीडियो शेयर किया है। इन दोनों का ये वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है इस वीडियो में:
इस मौके पर रणबीर और दीपिका का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें दोनों बिंदास डांस करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में दीपिका ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है तो वहीं रणबीर ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का थ्री पीस सूट पहना है। दोनों किसी वैनिटी वैन में डांस कर रहे हैं। जिस गाने पर दोनों मस्ती से डांस कर रहे हैं वो उन्हीं की फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ का सॉन्ग ‘बलम पिचकारी’ है।
बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक:
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की राहें अब भले ही अलग हो चुकी हों, लेकिन एक वक्त था, जब दोनों बॉलीवुड के बेस्ट कपल माने जाते थे। दोनों के बीच काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग थी। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था। लेकिन फिर इस कपल का ब्रेकअप हो गया और दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी कर ली।
‘छपाक’ की शूटिंग में बिजी हैं दीपिका:
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो, इन दिनों दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘छपाक’ फिल्म में दीपिका एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभा रही हैं। कहा जा रहा है कि, यह रोल दीपिका के दिल के बहुत करीब है और वह इससे इमोशनली जुड़ी हुई हैं। ‘छपाक’ फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। इस फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मेसी भी नजर आएंगे। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। 22 अप्रैल 2005 को जब लक्ष्मी अग्रवाल 15 साल की थीं, तब एक युवक ने उन पर तेजाब फेंक दिया था।
रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट:
रणबीर कपूर इन दिनों ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।